साइड स्टोरी- रोशन बाफना
लॉयन न्यूज, बीकानेर। नोखा पुलिस द्वारा ट्रेस की गई चोरी की चार वारदातों में से ऐसी साइड स्टोरी सामने आई है, जिसे जानने के बाद अब हर किसी को संभल जाना चाहिए। 10 जनवरी से करीब तीस दिनों के अंदर यहां एक के बाद एक चार घरों में सेंधमारी हुई। लेकिन वो कहते हैं ना कि चोर कितना भी शातिर हो, अपने निशान छोड़ ही देता है। ऐसा ही कुछ इन चारों वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर व आदतन चोर कानाराम जाट से हुआ। नोखा पुलिस एसएचओ भगवान सहाय के निर्देशन में जब पुलिस टीम ने तफ्तीश शुरू की तो चोर को पकडऩे में वक्त ही नहीं लगा। चोर ने अंतिम चोरी हेमाराम राजपूत के यहां की, जहां व अपने तीन औजार छोड़ गया। माल के चक्कर में औजार ले जाना भूल जाना इस चोर को भारी पड़ा। यहां तीन औजार मिले, जिनमें दो फंदर व एक अन्य औजार था। पुलिस ने यहां चोर को भूलकर पहले औजार बेचने वाले को तलाशना शुरू कर दिया। और पुलिस पहुंच गई औजार विक्रेता की दुकान। यहां साईड स्टोरी यह है कि पुलिस को अब तक मालूम नहीं था कि चोर कोई और नहीं बल्कि औजार विक्रेता का भाई ही है। शायद औजार विक्रेता भी इस बात से अनजान था, तो दे दी पुलिस को ग्राहकों की जानकारी। यहीं से पता चला कि कुछ औजार जो बिके नहीं थे वह विक्रेता का भाई ले गया। उठा लाई कानाराम जाट को पुलिस। अब कानाराम की दाल कहां गलने वाली थी, पुलिस के डंडे के आगे सबकुछ उगल दिया कानाराम ने। आरोपी ने यहां खुलासा किया कि उसने एक नहीं बल्कि इन्हीं तीस दिनों में कुल चार चोरियां की है। चोरी भी सिर्फ जेवरात, हीरे-मोती व नकद की ही पसंद करता है यह चोर। आखिर अकेला जो आता है। गैंग वाला काम अकेला करने वाला यह चोर कानाराम बड़ा शातिर है। पुलिस पूछताछ में सामने आई यह साइड स्टोरी वही है जिससे हर एक व्यक्ति को सावधान हो जाना चाहिए। बता दें कि यहां आरोपी ने पुलिस को अंतिम चोरी की कहानी बताई। उसने बताया कि वह हेमाराम के यहां चाय पीने गया था। इसी चाय पर चर्चा के दौरान हेमाराम ने बताया कि वह सपरिवार सालासार जाने वाला है। सालासर में हेमाराम के रिश्तेदार की मौत हो गई थी, जहां बैठक में सम्मिलित होने उसे जाना है। बस फिर क्या था, आने-जाने का सारा प्रोग्राम आरोपी ने हेमाराम से जान लिया। हेमाराम भी आखिर क्यों नहीं बताता, उसे कब पता था कि वह जिसे जानकारी दे रहा है, वह कोई और नहीं बल्कि एक शातिर व आदतन चोर है। इधर हेमाराम सालासर गया, उसी रात कानाराम जाट ने चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए हेमाराम का घर साफ कर दिया। एसएचओ भगवान सहाय मीणा ने बताया कि आरोपी नशेड़ी भी है। एक साइड स्टोरी यह भी है कि इस मामले में कई स्वर्ण व्यापारी भी चपेट में आ सकते हैं। बताया जा रहा है कि आरोपी ने जेवरात तीन लोगों को बेच डाले हैं। पुलिस बरामदगी के प्रयास कर रही है।