मुख्यमंत्री भजनलाल ने दिए निर्देश
लॉयन न्यूज,बीकानेर,11 जुलाई। बजट की घोषणाओं के बाद अब सरकार ने योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए तैयारी कर ली है। इसको लेकर आज सीएम भजनलाल शर्मा ने मंत्रियों के साथ करीब दो घंटे तक बैठक की। जिसमें चर्चा की गयी कि आमजनता तक बजट में हुई घोषणाओं और उसके फायदे के बारे में जानकारी कैसे पहुंचाई जावे।

 

जिसको लेकर प्रदेश में तैयारियां शुरू कर दी है। मंत्री और प्रभारी सचिव 13 व 14 जुलाई को अपने प्रभार के क्षेत्रों में जिलों में जाएंगे। 13 को प्रभारी सचिव व 14 को प्रभारी मंत्री को जाने के निर्देश दिए गए है। जहां पर बजट के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर बैठकों के साथ स्थानीय नेताओं से चर्चा की जाएगी।