दूसरी राज्य स्तरीय रैंकिंग टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आज हुआ समापन
पुरूष वर्ग में शुभम ओझा व महिला वर्ग में नंदिनी रही विजय
लॉयन न्यूज, बीकानेर। जिला टेबल टेनिस संघ द्वारा दूसरी राज्य स्तरीय रैंकिंग टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका समापन गांधीनगर स्थित टेबल टेनिस हाल में संपन्न हुआ। समापन समारोह में मुख्य अतिथि सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्राचार्य और प्रसिद्ध यूरोलॉजिस्ट डॉक्टर अमी लाल भट्ट थे।
उन्होंने अवसर पर बोलते हुए कहा की राज्य में टेबल टेनिस रैंकिंग प्रतियोगिताओं के बाद में टेबल टेनिस का स्तर बहुत ऊपर उठा है। उन्होंने भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा देश भर में खेलों का एक सकारात्मक वातावरण बना है। जिसमें टेबल टेनिस की लोकप्रियता भी निरंतर बढ़ती जा रही है।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि शहर भाजपा के उपाध्यक्ष आनंद सिंह भाटी ने कहा की टेबल टेनिस की प्रतिभाएं ऐसी प्रतियोगिता से और निखरती है। टेबल टेनिस की लोकप्रियता में बढ़ावा कर रही है। वही कार्यक्रम में A U बैंक के एरिया मैनेजर और पूर्व टेबल टेनिस खिलाड़ी सुनीत गांधी ने कहा की टेबल टेनिस को बीकानेर में और अधिक लोकप्रिय बनाने के लिए नवाचार की आवश्यकता है।
कार्यक्रम में राज्य टेबल टेनिस एसोसिएशन के सचिव संजय गहलोत ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं और बधाई दी। कार्यक्रम में अतरिक्त पुलिस अधीक्षक पवन भदौरिया ने कहा की जल्दी से जल्दी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता भी आयोजित होनी चाहिए जिससे राज्य में टेबल टेनिस खेल को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाया जा सके।
कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत भंवर सिंह कांधल ने किया, वही समाजसेवी और प्रसिद्ध उद्यमी कन्हैया लाल कल्ला ने सभी का धन्यवाद और आभार प्रकट किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु सचिव भवानी सिंह कांधल, अविनाश का विशिष्ट सम्मान भी किया गया। प्रतियोगिता में आज मिक्सड डबल्स,19 वर्ष बॉयज एंड गर्ल्स और पुरुष और महिला बर्ग के विजेताओं को नकद राशि पुरस्कार और मेडल अतिथियों द्वारा प्रदान किए गए।कार्यक्रम का संचालन ज्योति प्रकाश रंगा ने किया।प्रतियोगिता के मुख्य स्पॉन्सर A U फाइनेंस बैंक रहा।
प्रतियोगिता के अंतिम परिणाम इस प्रकार रहे।
बालिका 19 वर्ष
विजेता:समृद्धि व्यास जयपुर
उपविजेता:समायरा शर्मा जयपुर
तृतिया स्थान:सुनिधि दीवान जोधपुर व रिया फोगाट अलवर
बालक 19 बर्ष
विजेता:यथार्थ कोटा
उपविजेता:लक्ष्य तोषनीवाल कोटा
तृतिया स्थान:सौरभ जयपुर एव अरमान बीकानेर
मिक्स्ड डबल
विजेता:देवांश व अनुष्का आचार्य जयपुर
उपविजेता:अरिंजय व समायरा जयपुर
तृतिया स्थान:प्रियांश व प्रानशी मिश्रा बीकानेर
महिला वर्ग
विजेता:नंदिनी नागौरी जयपुर
उपविजेता:समृद्धि व्यास जयपुर
तृतिया स्थान:सुनिधि जयपुर एव सुहानी बीकानेर
पुरुष वर्ग
विजेता:शुभम ओझा जयपुर
उपविजेता:लक्ष्य तोषनीवाल
तृतिया स्थान:सौरभ एव अबीर लीला जयपुर