लॉयन एक्सप्रेस में झंडा रोहण के साथ ही होगा संविधान की उद्देशिका का वाचन, आप भी करें


इंटरनेट पर आसानी से मिल जाएगी
लॉयन न्यूज, बीकानेर। गणतंत्र दिवस के अवसर लॉयन एक्सप्रेस कार्यालय परिसर में सुबह 9 बजे झंडारोहण होगा। इस अवसर पर संविधान की उद्देशिका का वाचन भी होगा। संविधान की इस उद्देशिका के वाचन में ही गणतंत्र दिवस का मूल-प्रयोजन निहित है ताकि हमें अपने देश के संविधान को पढऩे के प्रति रुचि जागे। हमारी अपील है कि झंडारोहण के दौरान संविधान की उद्देशिका का पाठ जरूर करे। यह उद्देशिका इंटरनेट पर सर्च करने पर आसानी से मिल सकती है। हम भी इसे अपने पाठकों के लिए इस खबर के साथ जारी कर रहे हैं।
लॉयन एक्सप्रेस की स्थापना का यह 15वां साल है। रचनात्मक पत्रकारिता करते हुए लॉयन एक्सप्रेस ने लगातार अपने पाठकों का भरोसा कमाया है। 15वें वर्ष के प्रारंभ होने के साथ ही लॉयन एक्सप्रेस कुछ नये कार्यक्रम भी शुरू कर रहा है। साथ ही अपने पुराने कार्यक्रमों को भी और अधिक बेहतर बनाने की दिशा में बनाने के लिए प्रयासरत है।