धरम सज्जन ट्रस्ट में हुई प्रस्तुति

लॉयन न्यूज, बीकानेर। ऊर्जा थिएटर सोसाइटी और धरम  सज्जन ट्रस्ट बीकानेर  के संयुक्त तत्वाधान में  नवीनतम नाट्य प्रसूति चोर का मंचन 16 फरवरी की शाम सात बजे गंगा शहर स्थित धरम सज्जन ट्रस्ट में किया गया । यह नाट्य प्रस्तुति मशहूर  लेखक साहदत हसन मंटो की कहानी चोर पर आधारित थी। एक  व्यक्ति अपनी शराब पीने की आदत के कारण लोगों से बहुत सारा कर्ज ले लेता है। उसके लिए अपने मांगने वालों के पैसे चुकाना काफी मुश्किल हो जाता है पैसे की कमी के कारण वह चोरी करने की सोचता है। क्यों चोर चोरी करने को मजबूर हुआ। इस अंतर्द्वंद्व को उजागर करती कहानी का मंचन हुआ । इस नाटक का निर्देशन बीकानेर के  युवा रंग निर्देशक सुरेश पूनिया ने किया है व अभिनय पृथ्वी सिंह राठौड़ किया।