नशु मुक्ति केन्द्र के संचालकों पर पीट-पीटकर हत्या का आरोप





भेजा था नशा छुडवाने लेकिन कुछ ही दिन में मौत
लॉयन न्यूज,बीकानेर,16 जुलाई। नशा मुक्ति केन्द्र के संचालकों द्वारा व्यक्ति को पीट-पीटकर हत्या कर देने की खबर सामने आयी हे। इस सम्बंध में मृतक के भाई ने केन्द्र के संचालकों पर हत्या का आरोप लगाया है। मामला हनुमानगढ़ के भिरानी क्षेत्र से जुड़ा है। जहां पर नशा मुक्ति केन्द्र संचालित किया जा रहा है।
परिवादी मानसिंह ने बताया कि मेरा बड़ा भाई मंगलसिंह पुत्र भंवरसिंह नशे का आदी था। भिरानी के नई खोज संस्थान में उस?का इलाज चल रहा था। राहुल, मोहित और नरेश आदि इस नशा मुक्ति केन्द्र का संचालन करते हैं। भाई की नशे की हालत देखते हुए मैंने मोबाइल पर इनसे संपर्क किया था। जिसके बाद 6 जुलाई 2024 को ये चारों आजाद नगर मेरे घर आए और मैंने इन्हें पैसे दे दिए। वे मंगलसिंह को अपने साथ ले गए। इन्होंने कहा था कि हम मंगलसिंह को कांउसलिंग व ध्यान / मेडिटेशन से ठीक कर देंगे। डॉक्टर भी हमारे पास है।
15 जुलाई 2024 को सुबह करीब 10 बजे मैं मंगलसिंह को कपड़े देने नशा मुक्ति केंद्र पहुंचा तो देखा की राहुल, मोहित, नरेश व अन्य मंगलसिंह को डंडों से पीट रहे थे। मैंने बड़ी मुश्किल से मंगलसिंह को छुड़ाया। मैंने कहा कि मैं मंगलसिंह को अपने साथ ले जाऊंगा। इस पर उन्होंने वादा किया कि आगे से वो ऐसा नहीं करेंगे। मंगलसिंह ने भी कहा की मैं यहीं रहूंगा। इसके बाद मैं वापस घर आ गया।
इसके बाद मैंने साहिल सावन और सुनिल को भिरानी भेजा कि मंगलसिंह का पता लगाकर आओ। रात को 11:59 बजे मेरे पास फोन आया कि मंगलसिंह की हालात खराब है। आप जल्दी आ जाओ। जब मैं वहां पहुंचा तो मुझे नशा मुक्ति केन्द्र में नहीं जाने दिया, ना ही मंगलसिंह से मिलने दिया। रात को करीब 2 बजे मोहित, राहुल, नरेश ने मंगलसिंह का शव गद्दे में लिपेटकर नशा मुक्ति केन्द्र की साइड की दीवार से खेत की तरफ फेंक दिया। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। नशा मुक्ति केन्द्र के प्रभारी राहुल, नरेश, मोहित ने मेरे भाई मंगलसिंह की लाठियों पीट-पीटकर हत्या कर दी है। पुलिस रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज करने में जुटी है। पुलिस ने मामले की जांच करतेे हुए तीन आरोपियों को राउंडअप कर लिया है।