विश्व में भारतीय महिलाओं के पहनावे की हमेशा से ही तारीफ होती रही है और आगे भी होती रहेगी। चाहे वो सलवार कमीज हो या फिर साडी उनकी हमेशा से ही इस पहनावे के बारे में उनकी तारीफ होती हैं। क्योंकि हमारी भारतीय संस्कृति औंरत को एक मां, बहन, बेटी और देवी के रूप में देखा जाता है और पुजा जाता हैं। इसलिए इनके पहनावें की हमेशा से तारीफ होती हैं। कई बार विदेशी महिलाएं यहा आकर हमारी भारतीय महिलाओं से साडी बाधना तक सिखती है।

सलवार कमीज और साडीयां

सलवार कमीज महिलाओं का सबसे पसंदीदा परिधान रहा है और आगे भी रहेगा। इसमें महिलाओं का कोई भी अंग नहीं दिखता हैं और वह अपने आप को रिलेक्स महसूस करती हैं। इसके अलावा भारतीय महिलाओं का एक और परिधान हैं जो कि उनके रूप को निखारता हैं और उन्हे विश्व में सबसे अलग रखता है और जिससे उनकी तारीफ होती है और उनका वो परिधान है भारतीय साडी।

धोती सलवार

जैसा कि नाम से प्रतित होता हैं धोती, जो कि पुराने समय में पुरूष पहनते थे। जी हां, उसी फेशन पर इसको महिलाओं के लिए तैयार किया गया हैं। और यह भी कुछ-कुछ पुरूषों की धोती जैसी दिखती हैं जो कि पहनने के बाद कुछ इस तरह से दिखती हैं। और आजकल लडकीयों के द्वारा इसे बहुत पंसद किया जा रहा हैं।

चुडीदार सलवार

जैसा कि इसके नाम से प्रतित हो रहा हैं चुडीदार । जी हां, इस पांरम्परिक पहनावा हैं और इसे पहनने के बाद परों में नीचे की तरफ सलवार में कुछ चुडीयां के जैसी आकृति बन जाती हैं क्योंकि इसके नाम की बजह से इसकी लम्बाई कुछ ज्यादा होती हैं। जैसा की आपको इन फोटोज में दिखाई देगा।

पटियाला सलवार

जैसा की इसके नाम से लग रहा है मसालेदार । क्योंकि इस सलवार का पहनावा ज्यादातर पंजाब के पटियाला में चलता हैं और वहा की औरतों का यह सबसे ज्यादा पहनने वाला परिधान हैं। इस परिधान को बनाने के लिए कुछ ज्यादा मीटर कपडा लगता हैं जैसा की इसका नाम वैसा ही बनने के बाद यह दिखाई भी देता है। और इसमें प्लेटस उपर से हीं चालू होते हुये नीचे कफ तक आती है।

इस सलवार को बॉलीवुड अभिनेत्रीयों द्वारा भी फिल्मों में पहना गया है।

हरेम सलवार

हरेम सलवार पुराने जमाने में मुस्लिम औरतों के द्वारा पहना जाता था। इसकी बनावट कुछ अलादीन सलवार जैसी ही होती हैं। यह उपर कमर पर बाधने के लिए टाइट होती बाकी ढीली ढाली इसकी बनावट होती है। जैसा की यह इन आकृतियों में नजर आ रहीं है।

अफगानी सलवार

इस पहनावे को अफगानिस्तान की महिलाओं के द्वारा ज्यादा पहना जाता हैं। जैसा की इसका नाम अफगानी सलवार तो यह अफगान से लिया हुआ फैशन हैं। इस सलवार की बनावट उपर से गुब्बारें के जैसी होती हैं और नीचे आकर कफ से इसको टाईट कर दिया जाता हैं। इसमें महिलायें बहुत आराम महसूस करती है।

अलादीन सलवार

यह सलवार हरेम सलवार की तरह दिखती है। बस इसमें इसको नीचे कफ की जगह से थोडा काट दिया जाता है। जैसा की इन फोटोओं में दिखाई दे रहा है। इस सलवार ने हमेशा से हीं भारतीय सिनेमा के फेशन को प्रभावित किया हैं।

प्लाजो सलवार

इस सलवार का पहनावा पाकिस्तान में ज्यादातर प्रचलन में हैं । और इसमें सलवार उपर सकरा और नीचें पेरों से बहुत ज्यादा मात्रा में ढीला ढाला बना होता है। यह पकनावा पाश्चातय और भारतीय दोनो प्रकार के मिश्रण से बना हुआ फेशन हैं जिसको आज कल बहुत पंसद किया जा रहा हैं।

समानान्तर सलवार

जैसा की इसके नाम से प्रतित होता है कि इसकी दोनो सलवार एक दूसरे के जैसी दिखाई देती है। और यह सबसे सरल पहनावा है।

सिगरेट सलवार

सलवार का यह फेशन मोटा हो या पतला कोई भी पहन सकता हैं और यह उपर से ढीला और नीचे घुटनों से आकर सकरा हो जाता हैं । इस फेशन को आजकल कॉलेजों में ज्यादा पंसद किया जाता है।

प्रिटेंड सलवार

इस तरह की सलवार में कोई भी डिजाइन दिया जा सकता हैं । जैसा की इसके नाम से प्रतित हो रहा हैं प्रिटेंड सलवार तो इसको केवल प्रिटेड कपडे के द्वारा हीं बनाया जाता हैं । और इसको बनातें समय कोई भी रूप दिया जा सकता है।

डिजाइनर सलवार

जैसा इसके नाम से दिख रहा हैं कि इसको डिजाइन करके बाद ही बनाया जाता है। और इस तरह के सलवार को आजकल कॉलेजों, ऑफीस मे काम कर रहीं महिलाओं द्वारा ज्यादा काम में लिया जा रहा है। जैसा कि इसकी फोटो में दिख रही हैं ।