लॉयन न्यूज नेटवर्क। नागौर में दिनदहाड़े घर से एक विवाहिता को अगवा करने का मामला सामने आया है। विवाहिता को ताला लगाकर कमरे में बंद किया हुआ था। इस बीच किडनैपर्स घर में घुसे, पति को पीटा और दरवाजा तोड़कर विवाहिता को अगवा कर साथ ले गए। बता दें कि प्रेम-प्रसंग के बाद दोनों ने गत 5 अगस्त को कोर्ट मैरिज कर ली। इस बात से लड़की के परिजन नाराज थे। विवाहिता ने परिजनों की नाराजगी के चलते 30 अगस्त को नागौर एसपी से सुरक्षा की गुहार भी लगाई थी। लेकिन एसपी से मिलने के 9 दिन बाद विवाहिता का अपहरण हो गया।

 

घटना शनिवार पांचौड़ी थाना क्षेत्र के पोटलिया मांजरा गांव में हुई। दोपहर बाद कुछ बदमाश थार गाड़ी में सवार होकर आए। फिल्मी स्टाइल में महिला के पति की पिटाई की। इसके बाद महिला के कमरे का ताला तोड़ा और उसे जबरन अपने साथ ले गए। सूचना पर पांचौड़ी थानाधिकारी खेताराम चौधरी व डीएसटी के पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने विवाहिता के मोबाइल नंबर को तुरंत सर्विलांस पर डाल दिया और आसपास की सभी सीमाओं में नाकाबंदी करवा दी। मोबाइल लोकेशन को ट्रेस किया तो नंदवाणी और रायधनु के बीच की लोकेशन आई। पुलिस की टीमों ने रायधनु, पोटलियां, नंदवाणी सहित आसपास के गांवों में तलाश की, मगर सुराग नहीं लगा। पांचौड़ी पुलिस ने पति का मेडिकल भी करवाया है। पीडि़त पति ने पांचौड़ी थाने में रिपोर्ट दी है कि उसकी शादी जोधपुर में हुई है। चार दिन पहले फोन पर उसे हरिकिशन नाम के व्यक्ति ने धमकी भी दी थी।

 

पुलिस के अनुसार विवाहिता मूलत: पाली, हाल जोधपुर निवासी है। युवक जोधपुर में रहकर फर्नीचर का काम करता था और युवती के घर में ही किराए पर रहता था। यहां दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग हुआ। इसके बाद दोनों ने गत 5 अगस्त को कोर्ट मैरिज कर ली। इससे लड़की के परिजन नाराज थे। पांचौड़ी पुलिस के अनुसार युवक ने हाल ही में युवती के साथ कोर्ट मैरिज की थी, जिससे लड़की के परिजन नाराज थे। पति ने अपहरण की रिपोर्ट दी है। मामले की जांच की जा रही है।