लॉयन न्यूज नेटवर्क। श्रीगंगानगर पुलिस ने रविवार अलसुबह जिले में 75 बदमाशों के ठिकानों पर दबिश देकर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के 22 बदमाशों सहित फायरिंग, फिरौती मांगने जैसे मामलों में लिप्त 52 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई पूरी तरह गोपनी रखी। पांच सौ पुलिसकर्मियों को शामिल कर 75 टीमें बनाई गईं। इन टीमों की एक्टिविटी सुबह करीब तीन बजे से शुरू हो गई। जिले के अनूपगढ़, घड़साना, रावला, सूरतगढ़, हिंदुमलकोट, चूनावढ़, लालगढ़ जाटान, श्रीबिजयनगर, रायसिंहनगर और शहर के सभी थानों सहित विभिन्न थाना क्षेत्रों में कार्रवाई की गई। अल सुबह करीब पांच बजे कार्रवाई होने से बदमाश अलर्ट नहीं थे और पुलिस ने उन्हें धर-दबोचा। एसपी परिस देशमुख ने रविवार सुबह पुरानी आबादी थाना परिसर में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि कार्रवाई का उद्देश्य संगठित अपराधियों के खिलाफ चैकिंग का था। इस दौरान दो एनडीपीएस एक्ट, तीन आर्म्स एक्ट और एक एक्साइज एक्ट का मुकदमा दर्ज किया गया।

कुलजीत राणा और आशीष गिरफ्तार
पूरी कार्रवाई के दौरान पुलिस के हाथ बाबा राणा गैंग का मुखिया कुलजीत राणा और लॉरेंस बिश्नोई गैंग का गुर्गा आशीष बिश्नोई सहित कई बदमाश लगे हैं। कार्रवाई के दौरान 18 मोटरसाइकिल, दो जीप और पांच अन्य फोर व्हीलर बरामद हुए हैं। इसके अलावा कई अन्य बदमाशों को पकड़ा गया है। कोतवाली थाना क्षेत्र में आरोपी निशांत बजाज से 480 ग्राम अफीम और एक जीप बरामद हुई। पुरानी आबादी थाना क्षेत्र में रामसिंह जाखड़ और लक्ष्मणसिंह जाखड़ के घर से आठ कारतूस बरामद किए गए। हिंदुमलकोट थाना क्षेत्र में आरोपी शिवराज सिंह और भूपसिंह के कब्जे से बारह बोर बंदूक और आठ कारतूस बरामद हुए। घड़साना थाना क्षेत्र में नाजम सिंह के कब्जे से तीन ग्राम चिट्?टा, फिदा हुसैन के कब्जे से दो एयरगन और गुरमीत सिंह के कब्जे से एक एयरगन बरामद हुई। सदर थाना क्षेत्र में भूपेंद्र वाल्मीकि के कब्जे से 52 पव्वे अवैध देशी शराब बरामद हुई। फायरिंग और रंगदारी वसूलने से दस से बारह मामले दर्ज लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गे आशीष बिश्नोई पर बारह और बाबा राणा गैंग के मुखिया कुलजीत राणा पर भी करीब इतने ही मामले पंजाब और श्रीगंगानगर के थानों में दर्ज हैं। इनमें ज्यादातर मामले रंगदारी वसूलने और फायरिंग करने के हैं। बाबा राणा गैंग को कुलजीत राणा पंजाब से चलाता है। दोनों आरोपियों पर दर्ज मामलों में से सात से आठ श्रीगंगानगर थानों में दर्ज हैं। पुलिस अब इस संबंध में और जानकारियां जुटा रही है।