आपसी मनमुटाव के चलते हत्या
लॉयन न्यूज,बीकानेर,15 जुलाई। पति द्वारा पत्नी को लोहे की रॉड से वार करने और फिर गला दबाकर हत्या कर देने की खबर सामने आयी है। इस सम्बंंध में मृतका के भाई ने अपने जीजा के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया है। घटना हनुमानगढ़ के पीलीबंगा क्षेत्र की है। प्रार्थी ने इस सम्बंध में मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया कि मेरी बहन सीमा देवी की शादी 15 साल पहले इन्द्रसेन पुत्र राम बिश्नोई, निवासी वार्ड नम्बर 11, भेरुसरी चक 6 के साथ हुआ था।

 

14 जुलाई की रात में सीमा देवी व इन्द्रसेन के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ। इस दौरान इन्द्रसेन ने गुस्से में सीमा के सिर पर लोहे की रोड से वार कर दिया। जिससे वह बुरी तरह घायल हो गई। इसके बाद इन्द्रसेन ने सीमा का गला दबाकर हत्या कर दी।
15 जुलाई को सुबह मेरी भांजी स्नेहा ने मुझे फोन कर घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही मैं सीमा के घर पहुंचा तो देखा वह खून से लथपथ पड़ी हुई थी। में उसे लेकर पीलीबंगा सरकारी हॉस्पिटल गया। जहां डॉक्टर ने सीमा को मृत घोषित कर दिया।