मातम में बदली खुशियां

लॉयन न्यूज नेटवर्क। बारात में बजते ढ़ोल-ताशे और मंगलगीत अचानक चीख-पुकार और रोने में बदल गये जब जनवासे पहुंची बारात में घोड़ी पर बैठे दुल्हे की हार्ट अटैक से मौत हो गई। मामला मध्यप्रदेश के श्योपुर का है।

श्योपुर में छात्र नेता प्रदीप जाट जिसे टोनी के नाम से भी जाना जाता था अपनी बारात लेकर जब दुल्हन के घर पहुंचा तो घोड़ी से उतरने के दौरान ही उसे हार्ट अटैक आ गया। इससे पहले की कोई कुछ समझ पाता प्रदीप घोड़ी से गिरने को हुआ तो पास खड़े दोस्त ने संभालने की कोशिश की। जिसके बाद वहां अफरातफरी का माहौल हो गया। अचेत प्रदीप की जांच के बाद डॉक्टर्स ने उसकी मौत की पुष्टि की।