परिजनों ने लगाया धरना, शव लेने से इन्कार
एक आरोपी को पुलिस ने पकड़ा
लॉयन न्यूज, बीकानेर। सुबह खारा स्थित रिको एरिया में फैक्ट्री में युवक की हत्या के मामले में युवक के परिजनों ने फैक्ट्री के गेट पर धरना लगा दिया है। परिजनों ने मामले में सभी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने तक शव उठाने से इन्कार कर दिया है।
मौके पर पहुंची पुलिस टीम द्वारा की गई प्रारंभिक पूछताछ में मोबाइल चुराने की जानकारी सामने आ रही है। बीकानेर एसपी तेजस्वनी गौतम भी मौके पर पहुंची चुकी है। एसएफएल टीम द्वारा मौके से सुबुत जुटाए गये हैं। मामले में पुलिस द्वारा एक आरोपी को हिरासत में भी लिया गया है।
मामला बीकानेर के जामसर स्थित खारा गांव की फैक्ट्री का है सुबह 10 बजे का है। खारा गांव में स्थित इंडस्ट्रियल एरिया में एक फैक्ट्री में कालासर गांव के निवासी नरेंद्र सिंह का शव मिला है। जिस फैक्ट्री में हत्या हुई है, वो रीको इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित है। जिसका नाम गोदारा प्लास्टर बताया जा रहा है। इसी फैक्ट्री के आगे परिजन और नरेंद्र सिंह के परिचित धरने पर बैठ गए हैं। पुलिस ने एफएसएल टीम व डॉग स्क्वायड को बुलाया मौके पर बुलाया है। एफएसएल टीम ने आसपास के सभी नमूने एकत्र किए हैं।