पांच दिन और बढ़ी तबादलों की मियाद
लॉयन न्यूज, बीकानेर। राज्य सरकार ने तबादलों की मियाद और बढ़ा दी है। अब 15 जनवरी तक तबादलें हो सकेंगे। ऐसे में संभावना है कि तबादलों की कई और सूचियां सामने आएगी। बता दें कि राज्य सरकार ने 10 जनवरी तक तबादलों पर बैन हटाया था। जिसे अब बढ़ाकर 15 जनवरी कर दिया है।