लॉयन न्यूज, बीकानेर। लाखों की लूट के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की हे। यह कार्रवाई श्रीडूंगरगढ़ पुलिस की है। पुलिस टीम ने नोखा थाना क्षेत्र के मामले में हुई लूट के मामले में कार्रवाई करते हुए दो को गिरफ्तार किया है। जिनसे लूटी रकम बरामद कर ली गई है। पुलिस ने नोखा निवासी बाबूलाल, राकेश व सुनील को गिरफ्तार किया गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। आरोपियों से लूटे गए लाखों रुपए बरामद कर लिए गए है।

पीड़ित मांगीलाल रामावत के दोस्त नोखा निवासी कानाराम ने ही लूट की साजिश रची। पीडि़त मंगलवार को अपने बीकानेर निवासी दोस्त अरुण के नौ लाख रुपए लेने नोखा में कानाराम के पास आया था। कानाराम और पीडि़त मांगीलाल भी दोस्त है। कानाराम के मन में लालच आ गया। कानाराम की रुपयों को लेकर नीयत खराब हो गई। उसने अपने दो साथियों राकेश व सुनील के साथ मिल कर रुपए लूटने की साजिश रची। पुलिस ने वारदात के बाद घटनास्थल का मुआयना किया और फुटेज देखे तो कानाराम पर शक हुआ।

पीड़ित के दोस्त कानाराम की गतिविधियां संदिग्ध लगी। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो उसने सारा राज उगल दिया। उसने बताया कि उसके साथी दिल्ली वाली बस से हिमाचल जाने वाले है। वे दोनों शाम को नोखा से निजी बस में दिल्ली के लिए रवाना हुए। थानाधिकारी ने बताया कि आरोपियों के दिल्ली जाने वाली बस में सवार होने की पुख्ता सूचना मिलने पर श्रीडूंगरगढ़ पुलिस को अलर्ट किया। श्रीडूंगरगढ़ पुलिस को आरोपियों के फोटो भेजे। इस पर पुलिस ने देररात राकेश व सुनील को एक निजी बस से दस्तयाब कर लिया।