कार सवार पर खिड़की से स्प्रे छिड़क कर किया बेहोश, कीमती समान से भरा बैग किया पार



जस्सुसर गेट पर दिया वारदात को अंजाम
लॉयन न्यूज, बीकानेर। बीकानेर में दिनदहाड़े भीड़भाड़ वाले इलाके में कार सवार व्यक्ति पर स्प्रे छिड़क कर बेहोश करने व कार के डैशबोर्ड पर रखे कीमती सामान से भरे बैग को चोरी करने का मामला सामने आया है।
सर्वोदय बस्ती निवासी पठान खान ने पुलिस को दी रिर्पोट में बताया की वह डॉ. जगदीश नारायण पुरोहित का पर्सनल की कार चलाने का काम करता है। परिवादी पुरोहित को लेकर जस्सुसर गेट स्थित एक मिठाई की दुकान पर गया था जहां वो मिठाई लेने के लिए दुकान में चला गया और वो कार में बैठे रहे। इसी दौरान एक अज्ञात व्यक्ति ने उन पर कार की खिड़की से स्प्रे छिड़क कर उन्हें बेहोश कर दिया और कार की डैशबोर्ड पर रखा बैग जिसमें की कीमती सामान, नगदी व कुछ जरूरी कागजात थे लेकर पार हो गया। पुलिस ने मामले में आसपास के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार्रवाई शुरू कर दी है।
