मारपीट से जुड़ी खबर
लॉयन न्यूज,बीकानेर,17 जुलाई। कैंपर के आगे-पीछे ट्रेक्टर लगाकर गाड़ी को रोकने और मारपीट करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में छतरगढ़ पुलिस थाने में 8 डीकेडी निवासी लेखराम पुत्र जवानाराम गोदारा ने किशनाराम गोदारा,रामप्रताप गोदारा,जवानाराम गोदारा,श्रवणलाल,जगदीश, रामचन्द्र,मूलाराम,किशनाराम,मांगीलाल पुत्र रामप्रताप,अपील पुत्र रामप्रताप व 5-7 अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।

 

घटना 14 जुलाई की शाम को करीब 6 से 8 बजे के बीच डीकेडी डंडी की है। प्रार्थी ने बताया कि उसका बेटा हड़मान और चालक रफीक कैंपर गाड़ी लेकर जा रहे थे। इसी दौरान डीकेडी डंडी पर आरोपियों ने उसके बेटे की गाड़ी के आगे-पीछे ट्रेक्टर लगाकर गाड़ी को रूकवाया। जिसके बाद आरोपियों ने दोनो के साथ गाली गलौच करते हुए मारपीट की। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।