[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext=" खबर को सुनें "]
March 19, 2025
1008 कन्या पूजन महोत्सव के बैनर का हुआ विमोचन


नगरसेठ लक्ष्मीनाथ प्रांगण में होगा आयोजन
लॉयन न्यूज, बीकानेर। श्रीलक्ष्मीनाथ नवयुवक मण्डल एवं मां सती माता भक्त मंडल द्वारा आयोजित होने वाले 1008 कन्या पूजन का आज पोस्टर का विमोचन किया गया। पोस्टर विमोचन अवसर पर दाताश्री रामेश्वरानंद महाराज, आईजी ओम प्रकाश, उद्योगपति-समाजसेवी द्वारकाप्रसाद पचीसिया समाजसेवी सुभाष मित्तल, लक्ष्मीनाथ नवयुवक मण्डल संस्थान के अध्यक्ष राजेश छंगाणी, प्रमोद छंगाणी संस्था के कार्यक्रम के अध्यक्ष भैंरूरतनओझा, मनीष छंगाणी, नारायण दास छंगाणी, यशराज छंगाणी, गिरिराज भादाणी सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।
आयोजन को लेकर दाताश्री रामेश्वरानंद जी ने लोगों से अपील की है इस पुनित आयोजन को सफल बनाने के लिए हर व्यक्ति को आगे आने की जरूरत है। अपील के है हर घर से माता स्वरूप कन्याओं को लाकर पुजन करवा कर माता रानी का आशीर्वाद लेवें।