10 हजार रुपए का ईनामी आरोपी अवैध हथियार सहित गिरफ्तार
लॉयन न्यूज, बीकानेर। डीएसटी व छत्तरगढ़ पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए 10 हजार रुपए के ईनामी आरोपी को अवैध हथियार सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार आरोपी तालीमान उर्फ तालिबान भुट्टो को एक अवैध पिस्टल मय दो जिदां कारतुस के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपी तालीमान उर्फ तालिबान भुट्टो अवैध मादक पदार्थ का बडा सौदागर था। जो सदर व जामसर पुलिस थाने में कुल तीन प्रकरणों में वांछित था।
पुलिस टीम का कार्य व भूमिका
रेंज आईजी ओमप्रकाश, पुलिस अधीक्षक कावेन्द्र सागर के निर्देशानुसार व पुलिस अधीक्षक शहर सौरभ तिवाडी, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कैलाशदान सान्दू व प्रशिक्षु आईपीएस वृताधिकारी सदर विशाल जांगीड के निकट सुपरविजन में सत्यनारायण गोदारा पुनि डीएसटी प्रभारी, भजनलाल उनि थानाधिकारी छतरगढ, दीपक यादव सउनि प्रभारी साईबर सैल की टीमों के द्वारा अवैध मादक पदार्थों, वांछित ईनामी अपराधियों व अवैध हथियारों कीे धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत जिला विशेष टीम व पुलिस थाना छतरगढ को इतला मिली की कुछ संदिग्ध हाल ही के दिनों में अवैध पिस्टल के साथ घुमते रहते हैं तथा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी कर रहे है व अवैध मादक पदार्थ तथा अवैध हथियार बड़ी मात्रा में बाहर से लाकर बीकानेर शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में आवारा किस्म के लड़कों को सप्लाई करते हैं व सोशल मीडिया पर अवैध हथियारों के साथ वीडियो अपलोड करते रहते है। जो कभी भी बड़ी वारदात को अंजाम दे सकते है। उक्त विशेष अभियान के दौरान डीएसटी को विश्वसनीय आ-सूचना मिली की अवैध मादक पदार्थों के प्रकरणों में वांछित तथा 10 हजार रूपये का ईनामी आरोपी तालिमान उर्फ तालिबान भुट्टों छतरगढ की तरफ अवैध मादक पदार्थो की तस्करी व सौदा करता है। जिस पर डीएसटी व पुलिस थाना छतरगढ के द्वारा उक्त विश्वनीय सूचना को तस्दीक कर कार्रवाई करते आरोपी तालीमान उर्फ तालिबान भुट्टों को एक अवैध हथियार मय दो जिंदा कारतुस के साथ छतरगढ थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। जिससे अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है।
आरोपी का रिकॉर्ड
तालीमान उर्फ तालिबान भुट्टो पर पुलिस थाना जेएनवीसी, सदर, जामसर व छतरगढ में कुल पांच प्रकरण दर्ज है।
गिरफ्तार आरोपी का नाम-पता
तालिमान उर्फ तालिबान भुट्टो पुत्र मुराद खां मुसलमान उम्र 21 साल निवासी 14 जेएमडी भैरूखिरा जामसर हाल पानी की टंकी के पास भुट्टो का बास पुलिस थाना सदर
कार्रवाई करने वाली टीम
प्रशिक्षु आईपीएस विशाल जांगीड, सत्यनारायण गोदारा पुनि प्रभारी डीएसटी, भजनलाल उनि थानाधिकारी छतरगढ, दीपक यादव सउनि प्रभारी साईबर सैल, गजेन्द्रसिंह हैडकानि, सुनील कानि, भैरदास कानि, उक्त कार्रवाई में सत्यनारायण गोदारा पुनि व दीपक यादव सउनि की विशेष भूमिका रही।