लॉयन न्यूज, बीकानेर। पुलिस ने 10 हजार रुपए के ईनामी आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई रेंज आईजी कार्यालय की सोशल मीडिया टीम द्वारा की गई है। जिसमें एनडीपीएस मामले में 10 हजार रुपए के वांछित आरोपी बज्जू के मिठडिय़ा निवासी राजाराम बिश्नोई को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ श्रीगंगानगर जिले के रामसिंहपुर पुलिस थाने में एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज हुआ था। तब से आरोपी फरार चल रहा था। पुलिस के अनुसार आरोपी सोशल मीडिया लगातार सक्रिय था और एटीट्यूट शायरियां पोस्ट करता रहता था। आज आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जिस पर 10 हजार रुपए का ईनामी घोषित था। कार्रवाई में एसआई देवीलाल सहारण व हैड कांस्टेबल विमलेश बिजारणिया की विशेष भूमिका रही।