[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext=" खबर को सुनें "]
June 25, 2024

आरोपी को माना दोषी,चार साल की सजा के साथ लगाया जुर्माना



नाबालिग के साथ छेड़छाड़ करने का मामला
लॉयन न्यूज,बीकानेर,25 जून। नाबालिग के साथ छेड़छाड़ करने के मामले में न्यायालय ने आरोपी को दोषी मानते हुए सजा सुनाई है। मामला हनुमानगढ़ से जुड़ा है। इस सम्बंध में पॉक्सो न्यायालय ने सजा सुनाई है। न्यायालय ने दोषी युवक को चार साल के कारावास की सजा से दंडित किया। साथ ही दस हजार रुपए का जुर्माना लगाया।
जुर्माना अदा न करने पर अतिरिक्त कारावास भुगतने के आदेश दिए गए हैं। बता दे कि 31 जुलाई 2018 को नाबालिग छात्रा स्कूल से खेत जा रही थी। रास्ते में आरोपी नाबालिग को जबरदस्ती पकड़कर खेत में बनी झोपड़ी में ले गया और उसके साथ छेड़छाड़ कर रेप का प्रयास किया। पीडि़ता के चिल्लाने पर वह वहां से भाग गया।
