हत्या के प्रयास का आरोपी दो माह बाद चढ़ा पुलिस हत्थे
लॉयन न्यूज, बीकानेर। जानलेवा हमला करने की नियत से घर में घुसकर मारपीट के प्रकरण में वांछित विक्रमसिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामला नोखा पुलिस थाना क्षेत्र का है जहां दो माह पहले जान लेने की नियत से घर में जबरन घुसकर मारपीट करने के चार आरोपियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी थी। मामले में गत दो माह से फरार आरोपी विक्रमसिंह को पुलिस ने आज नोखा से गिरफ्तार किया गया।