लॉयन न्यूज, बीकानेर। बच्चों की आत्महत्याओं पर रोकथाम के लिए राज्य सरकार कोचिंग संस्थानों के खिलाफ काननू लाने का मन बना रही है। शिक्षा मंत्री गोविंद ङ्क्षसह डोटासरा ने कहा है कि कोचिंग संस्थाना मनमानी करते हैं, मनमाने ढ़ंग से फीस लेते हैं। इसके खिलाफ मुख्यमंत्री से बात करके कानून बनायेंगे। उन्होंने कहा कि संस्थानों की इस मनमानी से बच्चे डिप्रेशन में आ जाते हैं और आत्महत्या कर लेते हैं।