तेज गति से आ रहा ट्रोला सड़क से उतर कर घर में घुसा





तालेड़ा। राष्ट्रीय राजमार्ग-52 पर जरखोदा गांव के पास शुक्रवार को एक ट्रोला असंतुलित होकर सड़क से नीचे उतर कर एक घर में जा घुसा, जिसमें एक वृद्ध व ट्रोला चालक घायल हो गया। इनका तालेड़ा अस्पताल में उपचार करवाया है। एएसआई नरेन्द्र सिंह ने बताया कि बून्दी की ओर से आ रहा एक ट्रोला अचानक असंतुलित होकर सड़क से नीचे एक मकान में घुस गया। ट्रोले ने मकान को क्षतिग्रस्त कर दिया। इस घटना में मकान मालिक श्रीराम यादव 65 और ट्रोला चालक अलवर निवासी महेश जाट 24 भी घायल हो गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तालेड़ा अस्पताल लेकर आई।
ऐसे हुई घटना

प्रत्यक्षदर्शियों व पुलिस ने बताया कि फोरलेन पर तेजगति से आ रहे ट्रोले के सामने जरखोदा क्रॉसिंग से एक मोटरसाइकिल चालक आ गया। ट्रोला चालक उसे बचाने के प्रयास में असंतुलित होकर सड़क के नीचे चला गया।