टेक्नोक्रेट चोर..किया बैंक एकाउन्ट हैक, निकाल लिए 3 लाख रुपए



अजमेर। बैंक खाते तीन लाख रुपए निकाले जाने का मामला सामने आया है। रामगंज थाना पुलिस ने पीडि़त की शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी व आईटी एक्ट में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है।पुलिस के अनुसार चन्दरवरदाई नगर निवासी राहुल शर्मा का रामगंज पंजाब नेशनल बैंक में खाता है। राहुल ने शिकायत में बताया कि उसके 5 मार्च से 19 अप्रेल 2016 के बीच उसके बैंक खाते से किसी अज्ञात व्यक्ति 3 लाख रुपए रकम निकाल ली। पुलिस राहुल के बैंक खाते से रकम निकाले जाने की जांच में जुटी है।पुलिस के मुताबिक संभवत: अज्ञात व्यक्ति ऑन लाइन बैंकिंग से राहुल के बैंक खाता हैक किया या बैंक खाता संख्या और एटीएम का पासवर्ड हासिल कर रकम निकाल सकता है। पुलिस मामले में यह जांच में जुटी है कि बैंक से रकम कब, कहां और कैसे निकाली गई है।
