बांसवाड़ा.घाटोल। खमेरा थाना क्षेत्र के बड़ीपडाल गांव में शनिवार रात चोरों ने चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम देते हुए मकान से कीमती जेवरात व नकदी चोरी कर ले गए। जानकारी के अनुसार चोरी मुकेश पुत्र केशवदास वैष्णव के मकान में हुई। मुकेश रोजगार के लिए मुंबई गया हुआ है।

घर पर मां निर्मला व पत्नी रीना रहते हैं। शनिवार रात को दोनों घर के आंगन में सोए थे। निर्मला रविवार सुबह छह बजे सोकर उठी अंदर जाकर देखा तो कमरों में सामान अस्त-व्यस्त मिला।

वहीं घर के पीछे की खिड़की की जाली टूटी मिली। बैठक रूम में रखी बॉक्स में रखी नकदी व जेवरात भी नहीं मिले। इधर, वारदात की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए।

वहीं पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचा। निर्मला ने बताया कि चोर सोने का आधा तोला वजनी टीका, पौने दो तोले का मंगल सूत्र, पौने तोले के सोने के झूमके व कान चैन, चांदी की 22 तोला वजनी पायल, 7 तोले का जूड़ा,10 तोले की बंगड़ी व 24 हजार 400 रुपए की नकदी चुरा कर ले गए।

बड़ी पडाल में ही दिनेश पुत्र मोतीलाल सेवक के सूने मकान में अज्ञात चोरों ने मुख्य दरवाजे का ताला तोड़ घर में रखे सामान को अस्त व्यक्त कर पेटी में रखी कुछ नकदी पार कर ले गए।

रविवार सुबह जब पड़ौसियों ने मुख्य दरवाजे पर ताले को नहीं देखा तो उन्हें संशय हुआ। जानकारी मकान मालिक को दी व अंदर जाकर देखा तो सामान अस्त-व्यस्त पाया तो चोरी होने का पता चला। इधर, वारदात की सूचना पुलिस को देने के बावजूद जाप्ता मौके पर नहीं पहुंचा। इससे ग्रामीणों आक्रोशित दिखे।