तीन दिन तक पुलिस खेलेगी खेल



बूंदी। शहर के पुलिस परेड ग्राउंड में 27वीं अंतर जिला (कोटा रेंज स्तरीय) तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का बुधवार को आगाज हुआ। मुख्य अतिथि कोटा रेंज के पुलिस महानिरीक्षक विशाल बंसल ने खिलाडिय़ों के मार्च पास्ट की सलामी ली। पुलिस बैण्ड की धुनों से मैदान में खुशनुमा माहौल रहा। खिलाडिय़ों को शपथ दिलाई गई। पुलिस महानिरीक्षक बंसल ने प्रतियोगिता के उद्घाटन की घोषणा की। अध्यक्षता जिला कलक्टर नरेश कुमार ठकराल ने की। जिला पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव ने अतिथियों का स्वागत किया। प्रतियोगिता में कोटा रेंज के पांच सौ खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। अतिथियों ने श्वेत कपोत व गुब्बारे उड़ाकर शांति और सद्भावना का संदेश दिया। खिलाडिय़ों से परिचय लिया। उद्घाटन मैच झालावाड़ व कोटा ग्रामीण के खिलाडिय़ों के बीच वॉलीबॉल का हुआ। पुलिस महानिरीक्षक बंसल ने बॉल से सर्विस देकर प्रतियोगिता की शुरुआत की। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र वर्मा, उपअधीक्षक भंवर सिंह शेखावत, जिला खेल अधिकारी सुरेन्द्र सिंह, कोच वाईबी सिंह सहित जिले के थानाधिकारी थे।
