[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext=" खबर को सुनें "]
April 03, 2024
वीडियो मिला टीम को और गिरफ्तार हो गए डॉक्टर साहब,85 हजार रूपए बरामद


एसीबी की कार्रवाई
लॉयन न्यूज,बीकानेर,3 अप्रैल। एसीबी ने रिश्वतखोर चिकित्सा अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया है। यह कार्रवााई अलवर के खैरथल-तिजारा में की गयी है। जहां पर एसीबी ने गुप्त सूचना से मिली एक वीडियो के आधार पर की है। एसीबी को एक वीडियो मिला था। जिसमें चिकित्सा अधिकारी डॉ. चमन प्रकाश एक अन्य व्यक्ति के साथ मुकदमें में फायदा पहुंचाने के लिए मेडिकल रिपोर्ट के नाम पर 85 हजार रूपए ले रहे थे। एसीबी ने इसी के आधार पर आकस्मिक चैकिंग की और डॉ. को गिरफ्तार किया है। एसीबी ने कार से 85 हजार रूपए कार से बरामद किए है। एसीबी के अनुसार आरोपी डॉक्टर ने उसी व्यक्ति से एक दिन पहले ही एक लाख की रिश्वत ली थी जो कि चैकिंग के दौरान डॉ. के आवास से बरामद की गयी है।