लॉयन न्यूज नेटवर्क। राजस्थान में पहली बार 48,000 पदों पर होने जा रही रीट-मेंस यानी शिक्षक भर्ती परीक्षा आज से शुरू हो गई है। पांच दिन चलने वाले एग्जाम में जयपुर के अलावा प्रदेश के 11 जिलों में सेंटर्स बनाए गए हैं। परीक्षा आयोजित कर रहे बोर्ड ने इन जिलों में नेटबंदी की कोशिश की, लेकिन केवल भरतपुर में इंटरनेट बैन किया गया है। दो पारी में होने वाले एग्जमा में पहली शिफ्ट सुबह 9.30 बजे से 12 बजे तक होगी, जिसमें 21,000 पदों के लिए लेवल वन के 2 लाख से ज्यादा कैंडिडेट्स एग्जाम देंगे। वहीं, आज दूसरी पारी (शाम 3 से 5.30 बजे) में लेवल-2 के सब्जेक्ट साइंस और मैथ्स के लिए स्टूडेंट एग्जाम देंगे। इस एग्जाम में 8 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी बैठेंगे, जिसके लिए प्रदेश के 11 जिलों में 2940 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।