• तारक मेहता का उल्टा चश्मा सीरियल में जेठालाल गड़ा के पुत्र टप्पू का रोल अभिनीत कर घर-घर में मशहूर हुए भव्य गांधी रविवार को भीलवाड़ा पहुंचे। टप्पू उर्फ भव्य गांधी के साथ विद्यालय के बच्‍चों के साथ मनमोहक प्रस्तुतियां दी।भीलवाड़ा।  तारक मेहता का उल्टा चश्मा सीरियल में जेठालाल गड़ा के पुत्र टप्पू का रोल अभिनीत कर घर-घर में मशहूर हुए भव्य गांधी रविवार को भीलवाड़ा पहुंचे। गांधी सुबह नगर परिषद के टाउन हॉल सभागार में यूरो किड्स एवं यूरो एकेडमी के वार्षिकोत्सव प्रयास-2016 में शामिल हुए।टप्पू उर्फ भव्य गांधी के साथ विद्यालय के बच्‍चों के साथ मनमोहक प्रस्तुतियां दी।गांधी बच्चों के साथ अभिभावकों से भी मिले।  संस्था के निदेशक सुनील बांगड़ ने बताया कि लक्की ड्रॉ के माध्यम से शहर के अन्य बच्चों को भी टप्पू से मिलने का मौका दिया।