गंगापुरसिटी।  शहर में सक्रिय चोर गिरोह अब गांवों में भी वारदात को अंजाम देने लगे हैं। रविवार रात पीलोदा थाना क्षेत्र नवाजीपुरा गांव में चोर एक घर से हजारों की नकदी सहित जेवरात चुरा ले गए। सोमवार सुबह जागने पर चोरी का पता चला।  सूचना पर पीलोदा थाना प्रभारी योगेन्द्र शर्मा ने मौके पर पहुंच कर मुआयना किया।चोरी की वारदात बूंदी जिले में कार्यरत तहसीलदार चरणलाल मीना के घर में हुई। चरणसिंह व उसके पुत्र नौकरी के चलते बाहर रहते हैं। सूचना मिलने पर चरणसिंह के पुत्र हरीश कुमार ने गांव लौट कर पीलोदा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।हरीश कुमार ने बताया कि रविवार रात उसके ताऊजी छत पर सो रहे थे। चोरों ने दो कमरे के ताले तोड़ कर वारदात को अंजाम दिया। सुबह ग्रामीण नित्यक्रिया के लिए निकले तो चोरी का पता चला।

खेत में मिली ऑलमारी

हरीश कुमार ने बताया कि चोरों ने कमरे में सामान को बिखेर दिया। ऑलमारी घर के पास एक खेत में पड़ी मिली। थोड़े आगे एक सूटकेश भी पड़ा मिला। चोर ऑलमारी, सूटकेश व छोटे बक्से में रखे 80 हजार रुपए ले गए। इसके अलावा सोने की चेन, दो अंगूठी, टॉप्स, चांदी की सांठ, चांदी के पुराने सिक्के, लक्ष्मी पूजन के पैसे तथा घड़ी को चुरा ले गए। इधर, थाना प्रभारी योगेन्द्र ने बताया कि हरीश कुमार की प्राथमिकी पर चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।