जयपुर।  शाहपुरा थाना इलाके में टहलने के दौरान संतुलन बिगडऩे पर  कुएं में गिरने  से एक व्यक्ति की मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंच कर पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से एक घंटे में शव को बाहर निकाला। पुलिस के अनुसार जोशियों की ढाणी, देवन गांव निवासी 50 वर्षीय रामलाल पुत्र हरनाथ शर्मा बुधवार शाम को घर के सामने टहल रहा था। इसी दौरान उसका संतुलन बिगड़ गया और वह घर परिसर में बने कुएं में जा गिरा। व्यक्ति के कुएं में गिरने की आवाज सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे और हल्ला मचाकर आस-पास के लोगों को घटना के बारे में बताया। इसके बाद कुएं के पास बड़ी  संख्या में स्थानीय लोग जमा हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंच कर पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से उसे कुएं से बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।