लॉयन न्यूज, बीकानेर।  सिंथेसिस के अकादमिक निदेशक डॉ. श्वेत गोस्वामी ने बताया की 13, 14 और 15 सितम्बर को आयोजित अखिल भारतीय कृषि अनुसंधान की सीबीटी परीक्षा में संस्थान से देवाराम लेघा ने 12 वीं के साथऑल इंडिया 129 रैंक हासिल की है। इनके पिता तेजाराम किसान व माता इमरती देवी गृहणी है। इसी प्रकार अंजना गुलरिया ने ऑल इंडिया 237 रैंक प्राप्त की है।

संस्थान के 10 विद्यार्थी टॉप 500 में स्थान बनाने में कामयाब रहे तथा कुल 40 विद्यार्थी इस परीक्षा में चयनित हुए हैं। दोनों विधार्थियों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरूजनों के मार्गदर्शन व अपनी कड़ी मेहनत को दिया।

अन्य उच्च रैंक प्राप्त करने वालों में आंचल ढिल्लो, हर्षिता सुथार, जीतिका शर्मा, नवजोत सिंह, रोहित भादू, नव्या शर्मा और मनप्रीत यादव  प्रमुख हैं। थोड़े दिनों बाद  काऊंसलिंग शेड्यूल रिलीज होगा। जिसके द्वारा एग्रीकल्चर, फॉरेस्ट्री, हार्टीकल्चर, डेयरी टैक्नोलॉजी आदि ब्रांचेज में बीएससी हेतु एडमिशन होंगे।