मुंबई।  टीवी सीरियल पवित्र रिश्ता में साथ काम कर चुके एक्टर सुशांत सिंह राजपूत और एक्ट्रेस अंकिता लोखड़े की बीच अब कुछ भी पहले जैसा नहीं रहा। जी हां खबर है कि छ: साल के इनके पवित्र रिश्ते को किसी की नजर लग गई और वो कोई और नहीं बल्कि एक्ट्रेस कृतिे सेनन को माना जा रहा है।दरअसल अब खबर आई है कि एक प्रोडयूसर की पार्टी में अंकिता ने शराब पीकर सुंशात के साथ बदतमीजी कि जिसके बाद दोनों के बीच दूरी पैदा हो गई। सुंशात अंकिता के इस बर्ताव से इतना हर्ट हुए कि उन्होंने अंकिता के घर को छोड़ कर तीन महीने से एक होटल में रह रहे है।सूत्रों की मानें तो सुंशात इन दिनों बुडापेस्ट में अपनी फिल्म की शूटिंग कर रहे है और जिस वजह से वे मुंबई में अपना घर नहीं ढ़ूढ पा रहे। गौरतलब है कि सुशांत और अंकिता दिसम्बर 2016 तक शादी करने वाले थे लेकिन सुशांत शादी के बजाए अपने करियर पर फोकस करना चाहते है और ये ङी कारण इनके रिश्ते टूटने की वजह बन गया।खबरों की मानें तो सुशांत और कृति की क्लोजनेस अंकिता को बिल्कुल पसंद नहीं थी जिससे उनके बीच रोज झगड़े होते थे। पिछले काफी समय से खबर थी कि सुशांत अंकिता के नशे करने की आदत से परेशान है।लेकिन उन्होंने इस बात कि पुष्ठि् टि्वटर पर करते हुए कहा कि अंकिता ना शराबी है ना रंगीन मिजाज पर अफसोस हम साथ नहीं है। बता दें सुंशात इन दिनों कृति सेनन के साथ अपनी आगामी फिल्म राबता की शूटिंग कर रहे है।अभी हाल ही में सुंशात ने राबता के सेट से कृति संग अपनी एक फोटो शेयर की है जिसमें दोनों स्विमिंग करते नजर आ रहे है।