करौली । करणपुर डांग क्षेत्र के आधा दर्जन गांवों में सौर ऊर्जा संयत्रों के पांच साल से बंद पड़े होने के कारण अंधेरा छाया है। ग्रामीणों की ओर से पुरजोर कोशिश के बाद भी उनको रोशनी उपलब्ध नहीं हो पा रही है। एक दशक पहले अक्षय ऊर्जा निगम की ओर से निभैरा पंचायत के मरमदा, रायबेली, आशाकी व निभैरा तथा दौलतपुरा के रावतपुरा व दौललपुरा गांव में लाखों रुपए की लागत से  सौर ऊर्जा संयत्र स्थापित किए गए थे। इनके माध्यम  से सार्वजनिक रोशनी व्यवस्था के अलावा ग्रामीणों को भी 100 रुपए प्रतिमाह की दर पर विद्युत कनेक्शन दिए गए। इससे डांग इलाके के इन गांवों में रात को  रोशनी होने लगी थी। रोशनी के अलावा बिजली से जुड़े अन्य संसाधनों का लाभ भी मिलने लगाथा। किन्तु रख-रखाव के अभाव में संयत्रों की पांच वर्ष पहले ही बैटरी खराब हो गई। तब से सौर ऊर्जा संयंत्र से रोशनी बंद हो गई। इससे संयत्र कबाड़ में बदल गए हैं। ग्रामीणों ने समय-समय पर जिला प्रशासन के अधिकारियों से इन संयत्रों को चालू कराने की गुहार लगाई, लेकिन प्रशासन की ओर से ध्यान नहीं दिया गया।

आश्वासन भी अधूरा

तीन माह पहले तत्कालीन जिला कलक्टर की अध्यक्षता में डांग व वन क्षेत्र के ग्रामीणों की समस्याओं के संबंध में बैठक हुई। इस दौरान ग्रामीणों ने संयत्र को चालू कराने की मांग की। इस पर कलक्टर ने जल्द इन संयत्रों की बैटरी को बदलवाकर इन्हें चालू कराने का आश्वासन दिया, लेकिन आश्वासन पूरा नहीं हुआ।

यह हो रही परेशानी

संयत्रों बंद होने से ग्रामीणों को बिजली-पानी की आवश्यक सुविधा नहीं मिल रही है। पहले रात के समय गांव बिजली से रोशन रहते थे। पंखा- कूलर, टीवी आदि भी संचालित हो जाते थे, लेकिन अब बिजली के अभाव में ये बंद पड़े हैं। सौर ऊर्जा प्लांट लगने के बाद राजकीय उच्च प्राथमिक स्तर के स्कूलों में कम्प्यूटर उपलब्ध कराए गए थे। अब बिजली के अभाव में ये कम्प्यूटर भी कबाड़ हो रहे हैं।

सुनवाई नहीं हो रही

सौर ऊर्जा के संयत्रों को चालू कराने के लिए अधिकारियों के समक्ष दर्जनों बार गुहार लगाई है, पर सुनवाई नहीं हो रही है। डांग के गांव विकास में पिछड़ रहे हैं। –गायत्री, सरपंच, निभैरा पंचायत

पत्र लिखा है

सौर ऊर्जा प्लांटों को चालू कराने के लिए जिला कलक्टर को पत्र लिखा था, लेकिन अभी तक संयंत्र चालू नहीं हुए हैं। इस कारण गांव अंधेरे में डूबे हैं। –मुकेशकुमार मीणा, उपखण्ड अधिकारी, सपोटरा