सुप्रीम कोर्ट ने लगाई फटकार,बाबा रामदेव ने कोर्ट में मांगी माफी



पतंजलि आयुर्वेद का भ्रामक विज्ञापन से जुड़ा मामला
लॉयन न्यूज,बीकानेर,2 अप्रैल। भ्रामक विज्ञापन के मामले में अब पंतजलि की मुश्किले बढ़ती जा रही है। आज कोर्ट की सख्त हिदायत के बाद बाबा रामदेव कोर्ट में पहुंचे और बिना शर्त माफी मांगी। भ्रामक विज्ञापन केस में सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को बाबा रामदेव और पतंजलि आयुर्वेद के मैनेजिंग डायरेक्टर आचार्य बालकृष्ण को जवाब दाखिल करने के लिए आखिरी मौका दिया। अदालत ने कहा कि एक हफ्ते में जवाब दाखिल कीजिए। अगली सुनवाई 10 अप्रैल को होगी। अदालत ने कहा कि सुनवाई पर रामदेव और बालकृष्ण मौजूद रहें।
अदालत ने एफिडेविट देखने के बाद फटकार लगाई और कहा कि यह प्रॉपर एफिडेविट नहीं है।जब बलवीर सिंह ने माफीनामा पढ़ा तो अदालत ने कहा कि ऐसे मामलों में आदेशों का उल्लंघन करने वाला माफी मांगता है। हमें रामदेव के वकील का माफीनामा नहीं सुनना।जस्टिस हिमा कोहली और जस्टिस अमानतुल्लाह की बेंच ने कहा, “हम दोनों के खिलाफ झूठी बयानबाजी का केस चलाने का निर्देश रजिस्ट्रार को देते हैं।
