लॉयन न्यूज, रांची। बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी की सुरक्षा में तैनात निजी बाउंसरों ने शनिवार को एयरपोर्ट पर सुरक्षा के नाम पर आमलोगों के अलावा मीडियाकर्मियों के साथ धक्कामुक्की की। इससे एयरपोर्ट पर हंगामा और अफरातफरी का माहौल बन गया। बाद में वहां तैनात सुरक्षाकर्मी और आयोजकों की पहल पर मामला शांत हुआ। अभिनेत्री अपने पति के साथ गो एयरवेज से मुंबई से रांची पहुंचीं। बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर पारंपरिक आदिवासी नृत्य के साथ इवेंट कंपनी के द्वारा उनका स्वागत किया गया। लियोनी को देखने के लिए 10-15 लोग ही वहां मौजूद थे। पर उनके स्वागत में आए इवेंट कंपनी के लोग काफी संख्या में थे। जैसे ही लियोनी एयरपोर्ट टर्मिनल से बाहर निकलीं तो लोग फोटो खींचने व सेल्फी लेने में जुट गए। इससे अफरातफरी की स्थिति बन गई।

टर्मिनल से निकलते ही लियोनी वाहन में बैठ गईं। उसी समय मीडियाकर्मी व आम लोग फोटो खींचने लगे। इस पर बाउंसर उन्हें हटाने के लिए धक्कामुक्की करने लगे। इससे नाराज मीडियाकर्मी और लोग लियोनी की गाड़ी के सामने ही लड़ पड़े। बाद में वाहन को सुरक्षाकर्मी आगे लेकर गए। वहीं पार्किंग के पास जाकर लियोनी की गाड़ी 5-10 मिनट के लिए रुक गई। जानकारी दी गई कि उनका सामान एयरपोर्ट पर छूट गया था। पार्किंग में वाहन रुकने से जाम की स्थिति हो गई। इस पर सीआइएसएफ के जवानों ने आकर लियोनी के वाहन को आगे जाने को कहा और जाम हटवाया। बाद में सनी लियोनी के वाहन को मोटरसाइकिल पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी के द्वारा स्कॉट करते हुए होटल तक सुरक्षित लाया गया।