लॉयन न्यूज,जयपुर/बीकानेर,30 मार्च। देश की पहली बाल साहित्य अकादमी पंडित जवाहर लाल नेहरू बाल साहित्य अकादमी, जयपुर द्वारा गठन के पश्चात् आयोजित प्रथम पुरस्कार समारोह के अंतर्गत राजस्थान के 11 बाल लेखकों की पुस्तकों का चयन करते हुए सुनील गज्जाणी की बाल नाट्य पुस्तक ” एक वन दो – दो राजा व अन्य तीन नाटक ” का निर्णायकों द्वारा ” यशवंत रुचिर पुरस्कार ” हेतु चयन किया गया। जवाहर कला केंद्र, जयपुर के रंगायन सभागार में 28 से 30 मार्च तक चल रहें बाल समारोह समारोह के अंतर्गत पुस्तक सम्मान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रमेश बोराणा- उपाध्यक्ष, राजस्थान मेला विकास प्राधिकरण व राज्य मंत्री, विशिष्ट अतिथि फ़ारुक आफरीदी ( ओएसड़ी, मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार ), मुकेश भारद्वाज ( मुख्य संपादक, जनसत्ता ), रमेश तैलंग ( वरिष्ठ बाल साहित्यकार) दुलाराम सहारण ( अध्यक्ष, राजस्थान साहित्य अकादमी, उदयपुर ) द्वारा सुनील गज्जाणी को ग्यारह हज़ार की पुरस्कार राशि सहित मान पत्र एवं स्मृति चिन्ह तथा शॉल ओढ़ा व मोतियों की माला पहनाकर पुरस्कृत किया गया।
समारोह में गोविंद शर्मा, प्रबोध कुमार गोविल,नीलिमा टिक्कू सहित जयपुर व राज्य के भिन्न-भिन्न अंचलों से साहित्यकारों के अतिरिक्त कला रसिकों के साथ स्वाधीनता सैनानी ब्रह्मलीन ” यशवंत के परिजन नवनीत रुचिर, दीपक भटनागर,रश्मि भटनागर आदि समारोह को शोभायमान कर रहें थे। गज्जाणी की पुरस्कृत पुस्तक में भिन्न -भिन्न कथानकों को हास्य -व्यंग्य में पिरोते हुए चार नाटक बहुत ही रोचकता के साथ रचें हैं।