सूने मकानों पर हैं चोरों की नजर… जोधपुर में चार वारदात



जोधपुर। पुलिस की ढीली गश्त के चलते चोरी व नकबजनी की वारदातें थम नहीं रही हैं। चोरों ने शहर के अलग-अलग जगहों के चार मकानों से लाखों रुपए के सोने-चांदी के आभूषण चुरा लिए। बनाड़, मण्डोर, उदयमंदिर व चौहाबो थाने में मामले दर्ज किए गए हैं।पुलिस के अनुसार मूलत: भोपालगढ़ में लवारी गांव, हाल बनाड़ रोड पर धनेश नगर निवासी पप्पूसिंह पुत्र परबत सिंह गत 20 अप्रेल को परिवार सहित गांव गया था। उसके परिवार में शादी थी। पीछे घर पर कोई नहीं था। रविवार को पड़ोसी ने घर के दरवाजों के ताले टूटे देखे और उसे फोन कर जानकारी दी। वह जोधपुर पहुंचा तो मुख्य दरवाजे का ताला टूटा था। चोरों ने अलमारी के ताले तोड़कर एक लाख रुपए, सात तोला सोना तथा एक किलो चांदी के आभूषण चुरा लिए। साथ ही मोटरसाइकिल भी ले गए।दूसरी वारदात मण्डोर थानान्तर्गत चैनपुरा के शांति नगर स्थित पृथ्वीसिंह के मकान में हुई। वे गत 29 अप्रेल को परिवार सहित जालोर गए थे। जालोर से वे रविवार को घर लौटे तो दरवाजे का ताला टूटा हुआ था। अंदर अलमारी से सत्रह हजार रुपए, चांदी की चूडि़यों के दो सैट, चांदी की दो पायल जोड़ी, सोने की दो अंगूठी तथा चांदी के दस सिक्के व सोने का एक बोर सेट गायब था।तीसरी वारदात चौहाबो थानान्तर्गत महावीरपुरम कॉलोनी के सेक्टर ए में भैरूसिंह के मकान में हुई। वह मूलत: शेरगढ़ के खीरजा खास का रहने वाला है। चोरों ने उसके घर से हजारों रुपए तथा सोने-चांदी के आभूषण चुरा लिए।चौथी वारदात हाईकोर्ट रोड स्थित रलाराम इमारत में हुई, जहां रहने वाले राकेश पुत्र प्रेम कुमार भाटी के घर के ताले तोड़ रुपए व अन्य सामान चुरा लिए।
