नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि राज्य में सूखे की स्थिति, ओला से फसलों को हुए नुकसान तथा बुंदेलखंड क्षेत्र में पेयजल संकट के समाधान के लिये केन्द्र और राज्य सरकारों को मिलकर काम करने की जरूरत है। यादव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ बैठक के बाद कहा कि राज्य के कुछ क्षेत्रों में सूखे की स्थिति है जबकि कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि के कारण फसलों को नुकसान हुआ है । किसानों को हुये नुकसान की भरपाई के लिये दोनों सरकारों को मिलकर काम करने की आवश्यकता है। यादव ने कहा कि बुंदेलखंड क्षेत्र में पेयजल संकट है लेकिन वहां जलाशय में पानी उपलब्ध है । वहां से टैंकर से पानी की आपूर्ति की जा रही है लेकिन राज्य के पास पर्याप्त संख्या में टैंकर उपलब्ध नहीं हैं । उन्होंने बताया कि सूखे और ओलावृष्टि से फसलों को हुये नुकसान की जानकारी प्रधानमंत्री को दी । बैठक में कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह, प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री जितेन्द्र सिंह तथा वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

जल संसाधन मंत्री उमा भारती ने भी कहा है कि बुंदेलखंड में पेयजल की समस्या है जिसे मिलजुल कर हल करने की जरूरत है। रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने भी कहा है पेयजल को लेकर कोई राजनीति नहीं की जा रही है और बुंदेलखंड में रेल टैंकर के माध्यम से पेयजल आपूर्ति के उपाय किये जा रहे हैं।