Suicide In Baran: शादी से पहले उठी अर्थी, लड़की ने लगाया फंदा



बारां.। हंसी-खुशी माहौल के बीच घर में शादी की तैयारियां की जा रही थी। लगन भेजने के दो दिन पहले ही रविवार रात युवती ने फंदा लगाकर जान दे दी। जिससे शादी की खुशियां मातम में बदल गई। खुशियों भरा परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।अन्ता पुलिस उप अधीक्षक गौतम भास्कर ने बताया कि रामपुरा भक्तान निवासी सुनीता मीणा की शादी चैनपुरिया गांव में जगन्नाथ मीणा के लड़के से तय हुई थी। बुधवार को लगन लेकर जाने की तैयारियां चल रही थी। सुनीता रविवार रात अपने कमरे में सो रही थी। आधी रात को फंदा लगा लिया। सोमवार सुबह उसकी मां जब चाय बनाने के लिए उठी, तब घटना का पता चला। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवती को नीचे उतार कर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सक नैयर अली ने मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने बताया कि युवती की शादी 21 मई को होने वाली थी। युवती के पास मिले सुसाइडल नोट में उसने अपनी मौत का जिम्मेदार स्वयं को ही बताया है।
