यूट्यूब देख युवक पहुंचा बाबा के पास
लॉयन न्यूज,बीकानेर,8 जुलाई। एक ढोंगी तांत्रिक द्वारा युवक को अग्नि कुंड में धकेलने की खबर सामने आयी है। मामला कुचामन-डीडवाना से जुड़ा है। जहां पर जायल कस्बे के नजदीक कठोती गांव में सुरेन्द्र बेड़ा नाम का तांत्रिक रहता है। तांत्रिक ने अपने यूट्यूब चैनल पर कुछ वीडियो लगाए कि वह आमजन की परेशानियों को शक्तियों से दूर करता है। इसी जाल में प्रशांत नाम का युवक आ गया और तांत्रिक के पास चला गया।

 

गांव में एक धाम बना हुआ था, जहां शिव भगवान और मां काली की प्रतिमा थी। वहां हमें ये तांत्रिक सुरेंद्र बेड़ा मिला। पीडि़त प्रशांत ने बताया- आधी रात को तांत्रिक ने तंत्र मंत्र करना शुरू किया। बड़े-बड़े अग्नि कुंड जलाए। चारों तरफ धूने का धुआं उठ रहा था। उसने मुझे पहले तो अग्नि कुंड के पास बैठा कर मंत्र पढ़े। इसके बाद अचानक बाल पकड़ कर घसीटते हुए अग्नि कुंड में फेंक दिया। मैं तुरंत उठकर बाहर आ गया, लेकिन तब तक मैं काफी जल गया था। जिसके बाद पीडि़त के परिजन उसे अस्पताल लेकर गए। जहां पर घायल युवक का इलाज किया जा रहा है।