लॉयन न्यूज नेटवर्क। राजस्थान में उज्जवला और बीपीएल रसोई गैस कनेक्शनधारियों को आज से इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना का फायदा आज मिलना शुरू हो गया। 500 रुपए में रसोई गैस सिलेण्डर देने की योजना के तहत लाभार्थियों को आज रसोई गैस की सब्सिडी उनके बैंक खाते में ट्रांसफर की गई। सभी जिलों में करीब 14 लाख लाभार्थियों के बैंक खातों में आज एक साथ सब्सिडी ट्रांसफर की गई, जो करीब 60 करोड़ रुपए रही। ये सब्सिडी रजिस्टर्ड लाभार्थियों जिन्होंने अप्रैल और मई माह के सिलेंडर ले लिए उनको जारी की गई।

 

सीएम अशोक गहलोत ने जयपुर के आरआईसी सेंटर से इसकी शुरुआत की। इस दौरान अशोक गहलोत ने लाभार्थियों से बात करते हुए बोले- टेलीफोन वाली स्कीम चिप के कारण लेट हो गयी। जल्दी ही हम 40-40 लाख के लॉट में बाटेंगे। कांग्रेस का अगला मेनिफेस्टो जो बनेगा, वो विधवा महिलाओं, एससी एसटी और गरीबों की जरूरत को ध्यान में रखकर बनेगा।

 

इससे पहले संबोधित करते हुए गहलोत बोले- बीजेपी का काम हमेशा हमारी योजनाओं को बंद करना रहा है। हमने सिलेंडर सस्ता करके प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना को ही प्रमोट किया है। हमने कभी बीजेपी की योजनाओं को बंद करने का काम नहीं किया। उन्होंने रिफाइनरी का काम बंद करके प्रदेश की जनता को बहुत नुकसान पहुंचाया।

 

गहलोत बोले- ये स्कीम चुनाव के लिये नहीं है। हमेशा रहेगी। हमारी सोच लोगो को सोशल सिक्योरिटी देना है। जैसा विदेशों में होता है। वहां लोग टेंशन नहीं लेते। हम चाहते हैं, भारत सरकार ऐसा कानून पास करें। लोगों को जीवन जीने लायक पेंशन मिले। वो चाहे 2 हजार हो या 3 हजार। लोगों को ये नहीं लगना चाहिए की हम सरकारी नौकरी नहीं करते।

 

ओपीएस पर सीएम बोले- प्रधानमंत्री जिद्दी हैं। लोकतंत्र में ये ठीक नहीं है। वो जो सोच लेते हैं। वही करते हैं। हिमाचल में जिद के कारण ही सरकार चली गई। वहां के तत्कालीन सीएम ने कहा था ओपीएस पर विचार करो। उन्होंने साफ मना कर दिया। इस टाइम में भी एक मीटिंग में था। मैंने भी उनको कहा था एक बार ओपीएस को एग्जामिन करवा लो। वो बोले- मैंने करवा लिया था सीएम रहते हुए ठीक नही है। आज इस जिद का रिजल्ट आपके सामने है। हिमाचल की सरकार चली गई।