सुबह धरने से उठे और दोपहर को अनशन पर बैठे सांचौर विधायक



जालोर। सांचौर क्षेत्र में बढ़ती आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने और पिछले दिनों एक बालक का अपहरण करने की घटना का पर्दाफाश करने की मांग को लेकर तीन दिनों से धरने पर बैठे सांचौर विधायक सुखराम बिश्नोई सोमवार सुबह अधिकारियों के आश्वासन के बाद उठ गए, लेकिन दोपहर बाद नहर की समस्याओं को लेकर सेसावा में चल रहे किसानों के धरने में शामिल हो गए और विधायक विश्नोई ने अनशन शुरू कर दिया। उनके साथ कई किसान भी अनशन पर बैठे। विधायक बिश्नोई ने कहा कि वे उनके क्षेत्र के हर वर्ग के साथ खड़े रहेंगे। सरकार में पीडि़तों की सुनवाई नहीं होने पर उन्हें धरना और अनशन करने को मजबूर होना पड़ रहा है।
