लॉयन न्यूज, बीकानेर। सेठ तोलाराम बाफना अकादमी में आज वाणिज्य संकाय की कक्षा 11 व 12 के विद्यार्थियों के लिए वित्तीय साक्षरता पर वर्कशॉप का आयोजन शाला के भंवरी देवी सभागार में आयोजित किया गया। इस वर्कशॉप की एक्स्पर्ट रिनाउंड कॉरपोरेट ट्रेनर मिस श्वेता कामा थी। वर्कशॉप का आयोजन स्प्रिट टू हेल्प फॉर वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन के तत्वावधान में किया गया।शाला सीईओ डॉक्टर पी एस वोहरा ने बताया कि श्वेता ने कॉमर्स की ग्यारहवीं तथा बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों को धन के सही ढंग से उपयोग को समझाने की क्षमता को विद्यार्थियों को समझाया। उन्होंने बताया कि वित्तीय शिक्षा की जानकारी से हम धन के बारे में सही जानकारी प्राप्त कर सकते हैं जिससे हम अपने धन का सही प्रबंधन करते हुए अपने वित्तीय भविष्य को सुरक्षित एवं बेहतर बना सकते हैं।
उन्होंने विद्यार्थियों को वित्तीय साक्षरता के अंतर्गत बैंकिंग, रीयल एस्टेट, गोल्ड इक्विटी मार्केट, बी एस ई, एन एस ई, सेंसेक्स आदि के बारे में बताया।
उन्होंने विभिन्न फिक्स्ड डिपॉजिट प्लांस म्यूच्यूअल फंड स्कीम इंश्योरेंस आदि के बारे में भी विद्यार्थियों को विस्तार से समझाया जिससे वह अपनी वित्तीय संरचना को सही ढंग से शुरू कर सकें।
इस अवसर पर डॉ वोहरा ने मिस श्वेता कामा को वर्कशॉप के माध्यम से कॉमर्स के विद्यार्थियों को वित्तीय साक्षरता व पर जागरूक करने के लिए आभार प्रकट किया।