सांवलिया सेठ के खोले गए भंडार, निकली रिकॉर्ड धनराशि
लॉयन न्यूज नेटवर्क। मेवाड़ के कृष्णधाम सांवलिया जी के भंडार से निकली दान राशि की शनिवार को 5 राउंड में गिनती पूरी हो गई। इसी के साथ अगस्त महीने की दान राशि की अभी तक की कुल 19 करोड़ 45 लाख 43 हजार 400 रुपयों की गिनती हो चुकी है। इसके अलावा सांवरा सेठ को उनके भक्तों ने कुल 420 ग्राम 240 मिलीग्राम सोना और 95 किलो 689 ग्राम 500 मिलीग्राम चांदी भेंट की है। चित्तौडग़ढ़ के श्रीसांवलियाजी मंदिर में अब छोटे नोट और चिल्लरों की गिनती बाकी है, जिसकी गिनती फिलहाल नहीं की जाएगी। प्रशासन द्वारा फैसला लेने के बाद काउंटिंग होगी। यह दान राशि अब तक की दान में मिली रिकॉर्ड सबसे ज्यादा राशि है।
पांच राउंड में पूरी हुई गिनती
दरअसल श्रीसांवलियाजी मंदिर में दान राशि की हर महीने प्राप्त राशि की गिनती की जाती है। अगस्त महीने की दान राशि 1 सितंबर को गिनती होनी थी। लेकिन उस दिन मंदिर में भीड़ ज्यादा होने के कारण गिनती रोक दी गई। इसके अगले दिन 2 सितंबर को अमावस्या होने के कारण गिनती नहीं हो सकी। इसके बाद 3 सितंबर को पहला राउंड, 4 सितंबर को दूसरा, 5 सितंबर को तीसरा, 6 सितंबर को चौथा और 7 सितंबर को पांचवें राउंड की गिनती हुई। इस तरह कुल 5 राउंड में कुल 19 करोड़ 45 लाख 43 हजार 400 रुपयों की गिनती हुई।