अहमदाबाद। शहर में दिन-दहाड़े जुआ खेला जा रहा है। हैरानी की बात यह है कि इस धंधे को पुलिस रोकने के बजाए बढ़ावा दे रही है। बिना किसी डर के चलने वाले इन जुए के अड्डों का भास्कर ने स्टिंग ऑपरेशन किया। इसमें शहर के कोटडा, राणीप, माधुपुरा और वस्त्रापुर में चल रहे जुए के अड्डों का पर्दाफाश किया गया है।
महिलाएं भी खेल रही हैं जुआ…
 – भास्कर के स्टिंग में एक चौंकाने वाली बात और सामने आई। दरअसल, जुए के इन अड्डों पर महिलाएं भी दाव लगाती देखी जा सकती हैं।
– महिलाएं भी जुआ खेल रही हैं, इसकी जानकारी भी पुलिस के पास है। लेकिन पुलिस और लोकल एडमिनिस्ट्रेशन भी इस गैरकानूनी काम और अपराधियों से मिले नजर आते हैं। इसलिए यह धंधा बेरोकटोक चल रहा है।
 दाव लगाना है तो टोकन लीजिए
 – अलग-अलग कैटेगिरी के लिए 100 रुपए से लेकर 2000 रुपए का टोकन लेना पड़ता है।
– दाव आजमाना है तो कम से कम 5000 रुपए जेब में होना जरूरी हैं।
– सूत्रों के मुताबिक, पुलिस को 75 हजार रुपए का हफ्ता दिया जाता है।
– सभी अड्डों नाश्ते-पानी की मुफ्त व्यवस्था होती है।
– हर अड्डे पर कम से कम 75 लोग इस गैरकानूनी काम को अंजाम देते हैं।