ऐसा क्या हुआ जो छोड़ गए रोड-शो

लॉयन न्यूज,बीकानेर,20 नवम्बर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज बीकानेर जिले की सभी सीटों को साधने के लिए मेगा रोड़ शो किया। यह रोड़ शो जूनागढ़ से रवाना होकर शहर के विभिन्न मार्गो से गुजरते हुए गोकुल सर्किल पर जाकर सम्पन्न हुआ। इसी बीच रोचक वाकया सामने आया है। जहां पर रोड़ शो शुरू होने की जगह पर सभी प्रत्याशी खड़े थे। जिसके बाद रोड़ शो में जाने के लिए सभी प्रत्याशियों को निर्देश मिले हुए थे लेकिन जूनागढ़ किले से लेकर पब्लिक पार्क के गेट के आगे निकलते ही श्रीडूंगरगढ़ से भाजपा के प्रत्याशी ताराचंद सारस्वत रोड़ शो छोड़कर निकल गए। इस दौरान उनके साथ कई कार्यकर्ता भी दिखें। एक मीडिया चैनल से बातचीत करते हुए जब ताराचंद सारस्वत से पुछा गया कि आप साथ नहीं गए।

 

जिस पर सारस्वत ने कहा कि हमें एक किलोमीटर के बाद साथ में होना था लेकिन जाकर क्या करेंगे क्योंकि हम मोदी के प्रोटोकॉल वाली गाड़ी में तो है नहीं। सारस्वत से पुछा गया कि मोदी ने आपको क्या कहा है। जिस पर सारस्वत ने कहा कि मोदी ने कहा कि भागदौड़ करों। अचानक मोदी का रोड़ शो छोड़कर जाने को लेकर अब चर्चाएं भी शुरू हो गई है कि जब मोदी इन सात प्रत्याशियों के लिए बीकानेर आए है तो बीच में रोड़ शो छोड़कर चले जाना कहा तक ठीक समझा जावे। क्योंकि सारस्वत पब्लिक पार्क के गेट के आगे से ही वापस निकल गए और अपने कार्यकर्ताओं के साथ दिखे हालांकि उन्होनें कहा कि हम उन्हें एयरपोर्ट पर छोडऩे जाएंगे।