लॉयन न्यूज़। बीकानेर।
बिजली के निजीकरण को लेकर कांग्रेस को सोशल मीडिया के माध्यम से घेर रहे भाजपा नेता उस समय भौंचक्के रह गए जब ‘फर्स्ट इंडिया’ न्यूज ने बताया कि भाजपा की विधायक सिद्धि कुमारी ‘छपाक’ फ़िल्म देखने पहुंची है।
बता दें, भाजपा के यही नेता बीकानेर में ‘छपाक’ फ़िल्म के बहिष्कार करने की बात कर रहे थे, ऐसे में उन्हीं की विधायक का फ़िल्म देखने एक तरह से अघोषित ‘व्हिप’ के उल्लंघन जैसा है। हालांकि, इसके बाद से ही पार्टी के नेता इस विषय पर कुछ भी कहने से बच रहे हैं। हालांकि, सिद्धि कुमारी के लिए कुछ कहना यहां के नेताओं के ‘ज्युडिक्शन’ में भी नहीं माना जाता है। वे अपनी मर्जी से पार्टी के कार्यक्रमों में शिरकत करती, नहीं करती है। न्यूज़ चैनल ‘फर्स्ट इंडिया’ द्वारा उठाये इस मुद्दे पर सिद्धि ने चैनल के संभाग प्रभारी लक्ष्मण राघव से बातचीत में यह स्वीकार किया है कि उन्हें इसके विरोध को लेकर कोई जानकारी नहीं है, यह संवेदनशील मुद्दों पर बनी फिल्म है, इसलिए देखी।
हालांकि, भाजपा नेता चुटकी ली रहे हैं कि कोई बड़ी बात नहीं अगर सिद्धि को ‘पार्टी-लाइन’ की जानकारी नहीं हो।