हरियाणा से पेशी से लौटते वक्त हुआ फरार

लॉयन न्यूज, बीकानेर। पेशी के लिए हरियाणा ले जाये गये सजायाफ्ता कैदी के बीकानेर वापसी के दौरान फरार हो जाने के मामले में एसपी कावेन्द्र सिंह सागर ने चार पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है।

फरार कैदी आकाश उर्फ खुरी पुत्र बलवीर एटीएम लूट प्रकरण में बीकानेर सेंट्रल जेल में सजा काट रहा था। जिसे एक अन्य प्रकरण में पेशी के लिए हरियाणा के फतेहाबाद सेशन न्यायालय ले जाया गया था। जिसके साथ पुलिस लाईल से चालानी गार्ड हैड कांस्टेबल सहित चार अन्य कांस्टेबल साथ थे। वापिस में देर रात ट्रेन में पुलिसकर्मियों को नींद आने से कैदी हथकड़ी खोलकर फरार हो गया।

मामले में आईजी ओमप्रकाश पासवान के निर्देशों पर एसपी कावेन्द्रसिंह सागर ने पांचों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है।