सोना-चांदी खरीद रहे हैं तो ध्यान रखें ये खास बातें



जयपुर। सोने-चांदी का संग्रह हमारी परम्परा में शामिल है। गरीब हो या अमीर, सब ये कीमती धातुएं खरीदते हैं। एेसे में जो सोना-चांदी हमने खरीदी है, क्या वह शुद्ध है। आप अपने घर पर शुद्ध चीज ही लेकर आएं, इसके लिए कुछ बातों पर ध्यान देना जरूरी है। दरअसल सोना हो या चांदी, जेवर अगर शुद्ध हैं तो उन पर प्रमाणिकता की मोहर लगी होती है। प्रमाणिकता की मोहर लगे हुए जेवर वही सर्राफा दुकानदार बेच सकते हैं, जिनके पास भारत मानक ब्यूरो (बीआईएस) का लाइसेंस है। जिस दुकान पर आप कीमती धातुएं खरीदने जा रहे हैं, अगर वे लाइसेंसधारी हैं तो उनके प्रतिष्ठान पर लाइसेंस सम्बंधी सूचना अंकित रहती है। खरीदारी से पूर्व दुकान चयन करने में ध्यान दें।
